Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:01 PM

जिले का 51वां स्थापना दिवस समारोह बड़ी धूमधाम,रंगारंग,भव्य उद्घाटन के साथ हुआ संपन्न।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

जिला का 51वा स्थापना दिवस समारोह समाहरणालय परिसर में धूमधाम,रंगारंग भव्य कार्यक्रम के बीच मनाया जाएगा।स्थापना दिवस के अवसर पर प्रातःजिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के प्रभात फेरी निकाले जाने के पश्चात, 10.30 बजे पूर्वाह्न वृक्षारोपण कार्यक्रम समाहरणालय परिसर में सम्पन्न कराने के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।वृक्षारोपण कार्यक्रम के पश्चात,विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी समाहरणालय परिसर में अपराह्न सेआयोजित की गई। जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिलास्तर के सभी प्रमुख कार्यालयों को विद्युत झालर,फुल आदि से सजावट की गई थी। समाहरणालय चौक से पुलिसअधीक्षक कार्यालय के मुख्य द्वार तक सड़क के दोनों किनारे सजावट का कार्यक्रम किया गया,साथ ही समाहरणालय परिसर के सभी भवन तथा जिला मुख्यालय अवस्थित सभी प्रमुख सरकारी कार्यालयों को भी सजाया गया था।संध्या समय समाहरणालय परिसर में,अवस्थित समाहरणालय भवन के साथ-साथ अन्य कार्यालय भवन,झालरों से सुसज्जित की गई थी,जो काफी मनमोहक लगी,इसके अलावे नगर के मुख्य स्थलों,सभी चौक-चौराहों पर भी विद्युत झालर से सजावट कार्य सम्पन्न की गई थी।स्थापना दिवस के अवसर पर पूरा शहर रंगीन झालरों से सुसज्जिजत होकर, मनमोहक,आकर्षक नजर आई।जिला स्थापना दिवस 2023 के अवसर पर जिले के सभी जनप्रतिनिधि,सम्मानित व्यक्ति एवं सभी आमजनों का समाहरणालय परिसर में कराये जा रहे कार्यक्रमों में भाग लिए, एवं स्थापना दिवस को सफल बनाने हेतुआमंत्रित किये गए थे।कार्यकर्म में आने वाले सभी आगंतुकों का भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर जिले के सभी संसद,विधायक, विधान सभा सदस्य,विधान पार्षद सदस्य,महापौर नगर निगम बेतिया,अध्यक्ष,जिला परिषद एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित आमजनों को आमंत्रित किये गए थे,साथ ही इस अवसर पर प्रशस्ति पत्र भी वितरण किये गए,जोअच्छे कार्य किए थे।समाहरणालय के सवंर्ग,अंचल/प्रखंड के कर्मी तथा जिला मुख्यालय के प्रत्येक शाखा से दो-दो कर्मी जिनके द्वारा अच्छे एवं प्रशंसनीय कार्य किये गये हैं, उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का कार्यक्रम हुआ।सभीअनुमंडल पदाधिकारी,अपने-अपने कार्यालय से अच्छे एवं प्रशंसनीय कार्य करने वाले दो-दो कर्मियों की भी सम्मानित किया गया।

इस स्थापना दिवस केअवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधित करने के लिए मौका दिया गया,जिन्होंनेअपने संबोधन में जिला के विकास से संबंधित सभी पहलुओं को जानकारी देते हुए उपस्थित जनसमुह को बेहतर जानकारी दी। जिला पदाधिकारी पश्चिम चंपारण,दिनेश कुमार राय ने जिला के विकास एवंअन्य बिंदुओं पर पर बहुत सारी अच्छी व्याख्या की।इनहो ने सूचित किया के अगले वर्ष 2024 में भी इसी प्रकार का जिला स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
45

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap