Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:04 AM

भारत-चीन में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई तीव्रता, नेपाल था केंद्र।

भारत-चीन में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई तीव्रता, नेपाल था केंद्र।

दिल्ली।

दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल बताया गया है, जिसकी गहराई 10 किमी थी. खास बात ये है कि भूकंप के ये झटके देश की राजधानी से यूपी की राजधानी लखनऊ और बिहार की राजधानी पटना समेत कई पूर्वोत्तर राज्यों में महसूस किए गए. इससे अफरा-तफरी का माहौल रहा।

भारत-चीन और नेपाल में शुक्रवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है. भारत में दिल्ली से लेकर हरियाणा, यूपी, बिहार समेत कई पूर्वोत्तर राज्यों में धरती हिल उठी. अचानक तेज कंपन से अफरातफरी मच गई. पहला झटका रात 11 बजकर 32 मिनट पर लगा जो कई सेकेंड तक रहा. जो बेहद ही तेज था. बताया जा रहा है कि इस भूकंप का केंद्र नेपाल था।

शुक्रवार देर शाम भूकंप के तेज झटकों से अफरा तफरी मच गई. भूकंप का पहला झटका देर रात 11 बजकर 32 मिनट पर महसूस किया गया. भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक इसका केंद्र नेपाल था, जिसकी तीव्रता तकरीबन 6.4 मापी गई. इसकी डेप्थ तकरीबन 10 किमी बताई गई है.अब तक जो खबर मिली है उससे उत्तर प्रदेश की राजधानी और बिहार की राजधानी पटना में भी तेज कंपन महसूस हुआ. झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
41

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap