विवाद को लेकर दबंगों ने पिता/पुत्र को किया घायल।
पिता की इलाज के दौरान मृत्यु
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट हुई, मारपीट में पिता/पुत्र दोनों बुरी तरह घायल हो गए,घायल पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई,जबकि पुत्र की स्थिति नाजुक बनी हुई है।मृत व्यक्ति की पहचान, दक्षिण तेलुवा पोखरा चौक निवासी,मदन सहनी,उम्र 60 वर्ष के रूप में की गई,साथ ही घायल की पहचान,नीतीश कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में संवाददाता को ग्रामीणों से पता चला है कि पूर्व के विवाद को लेकर पोखरा चौक पर घायल नीतीश सहनी और एक महिला अनार देवी के बच्चों के बीच बकझक हो रही थी,दोनों पक्षों के बीच पहले से आपसे रंजिश थी, बकझक होते-होते मामला इतना आगे बढ़ गया कि काफी संख्या में लोग दोनों तरफ से एकत्रित हो गए। देखते-देखते मामला मारपीट में तब्दील हो गया।मारपीट के दौरान दबंगों ने मदन साहनी और उसके बेटे नीतीश सहनी पर हमला बोल दिया। दोनों पिता/पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए,आनंन फानन में लोगों ने मदन सहनी को पीएचसी पहुंचाया,जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई,वहीं गंभीर स्थिति में घायल नीतीश कुमार का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है। मामले को लेकर गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कैंप कर रही है। थानाअध्यक्ष,खालिदअख्तर ने संवाददाता को बताया कि पुलिस गांव में कैंप कर रही है। साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।पुलिस ने शव कोअपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पोस्टमार्टम उपरांत शव को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।