Tranding
Mon, 07 Jul 2025 04:19 AM

खून की कमी एनीमिया बहुत ही गम्भीर बीमारी।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

रक्त अल्पतता अर्थात खून की कमी एनीमिया बहुत ही गम्भीर बीमारी है। जिससे भारतवर्ष में करीब 60% महिलाए जूझ रही है गर्भावस्था में इनकी कमी से गर्भस्थ शिशु तथा प्रसूता की भी जान का खतरा होता है। इसी महत्वपूर्ण विषय पर दिनॉक 7/10/ 23 को सॉयकाल 4 बजे ISOPARB कानपुर & KOGS के द्वारा होटल रॉयल क्लिफ में संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसकी मुख्य अतिथि आदरणीय प्रो० मीरा अग्निहोत्री जी रही, तथा ISOPARB कानपुर की अध्यक्ष डा0 नीलम मिश्रा जी, सचिव डा० किरन सिन्हा जी के प्रेरणा से इस कार्यक्रम को सम्पादित किया गया। इसका संयोजन डा० नीना गुप्ता विभागाध्यक्ष स्त्री प्रसूति रोग विभाग एवं प्रो० शैली अग्रवाल ने किया कार्यक्रम का संचालन डा० प्रतिमा वर्मा द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डा० उरुज जहान, डा० चयनिका काला एवं डा० राशि मिश्रा थे जिन्होने एनीमिया, उसके कारण एवं इसके इलाज पर विस्तृत व्याखान दिये। इस कार्यक्रम में डा० कल्पना दीक्षित, डा० उषा गोयनका डा० सीमा द्विवेदी डा० रेनू गुप्ता, डा० सपना सिंह, डा० रीता कौल मटटू डा० विनीता अवस्थी, डा० रेशमा निगम, डा० मनीषा अग्रवाल, डा० पाविका लाल, डा० गरिमा गुप्ता, डा० दिव्या द्विवेदी, डा० रश्मि यादव, डा० रिचा लूथरा, डा0 रेनु गंगवार, डा० रश्मि भूषण, डा० अनीता गौतम ने परिचर्चा से प्रतिभाग किया। कानपुर ISOPARB SOCIETY की अध्यक्ष डा० नीलम मिश्रा ने बताया कि महिलाओं को आयरन से युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए जो उन्हे एनीमिया से मुक्त कराने में बहुत उपयोगी एवं प्रभावी उपाय है। कार्यक्रम में आयरन के इन्जेकशन द्वारा इलाज के बारे में भी वृहत चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में कुल 80 डॉक्टरो ने हिस्सा लिया और एनीमिया की जटिलताओं से इलाज के गुण सीखे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
64

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap