गास्ती पुलिस सोती रही,चोरी होती रही,आभूषण व नगदी की हुई भीषण चोरी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के किला मोहल्ला,वार्ड नंबर 15 इमामबाड़ा के समीप के घर में भीषण चोरी की घटना हुई है। गश्ती पुलिस सोती रही और चोर चोरी करते रहे,इस चोरी में लाखों रुपया नगद के साथ लाखों के आभूषण की चोरी बताई गई है।मुहल्लेवासियों ने संवाददाता को बताया कि घर का मालिक,पति पत्नी व लड़के किसी काम से काम करता गए हुए थे,इसी बीच चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर,घर के अंदर घुसकर अलमारी से लाखों रुपया नगद और लाखों का आभूषण की चोरी कर ली है।इतना ही नहीं, चोरों ने अपनी अकल का परिचय देते हुए उनके घर में लगे ताले को तोड़कर सामानों को निकाल कर,अपना ताला दरवाजा में बंद कर दिया, मकान मालिक के घर लौटने पर उसने ऐसा देखा तो डायल 112 को चोरी की सूचना किया,तभी पुलिस बल आकर घर का ताला तोड़कर घर के अंदर जाकर सभी चोरी हुए सामानों का जायजा लिया, मालिक से पूछ कर स्थिति को समझा।संवाददाता को यह भी पता चला है कि घर के मालिक कैफ़ीआगम खान,नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। नगर थानाअध्यक्ष,राजीव कुमार ने संवाददाता को बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर चोरों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है,जल्दी ही चोरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।