Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:23 AM
धार्मिक / Jul 28, 2023

इमाम हुसैन व कर्बला के शहीदों की याद में घर-घर हुई फातिहा।

सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। 

 मुहर्रम पर अकीदतमंदों ने विविध तरीकों से हज़रत सैयदना इमाम हुसैन व कर्बला के शहीदों को खिराजे अकीदत पेश किया। जुमा की तकरीर में उलमा किराम ने इमाम हुसैन, अजमते कुरआन व हमारी जिम्मेदारियां, कर्बला के शहीदों पर रोशनी डाली। इमाम हुसैन, अहले बैत व कर्बला के शहीदों की याद में क़ुरआन ख्वानी, फातिहा ख्वानी व दुआ ख्वानी हुई। जिन लोगों ने नौवीं मुहर्रम को रोज़ा रखा था उन्होंने रोज़ा खोलकर अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए इबादत की। अकीदतमंदों ने घर व मस्जिद में क़ुरआन शरीफ़ की तिलावत की। अल्लाह का जिक्र किया। दरूदो सलाम का नज़राना पेश किया। पूरा दिन हज़रत इमाम हुसैन की कुर्बानियों को याद करते हुए बीता।

--------------------

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
56

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap