छात्रों ने हज़रत उमर व इमाम हुसैन की याद में किया पौधारोपण।
छात्रों ने हज़रत उमर व इमाम हुसैन की याद में किया पौधारोपण
सैय्यद फरहान अहमद
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
मदरसा रजा-ए-मुस्तफा के छात्रों ने मुसलमानों के दूसरे खलीफा अमीरुल मोमिनीन हज़रत सैयदना उमर रदियल्लाहु अन्हु व हज़रत सैयदना इमाम हुसैन को खिराज-ए-अकीदत पेश करते हुए हज़रत मुबारक खां शहीद कब्रिस्तान व तकिया कवलदह में पौधारोपण किया। आम, नीम व गुलाब आदि के पौधे लगाए गए।
हाफिज सैफ अली, हाफिज मो. अशरफ रजा, हाफिज अबू तलहा, हाफिज अली अहमद, एहतेशाम रजा, यासिर अली नूरी, हाफिज आफताब आदि ने पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि स्वस्थ पर्यावरण के लिए पेड़ पौधे बहुत आवश्यक हैं। हर इंसान को हर साल एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। पेड़ पौधा लगाकर हज़रत उमर, इमाम हुसैन व शहीद-ए-कर्बला को खिराज-ए-अकीदत पेश करना हम सभी का दायित्व है। हम प्रण लें कि पर्यावरण को बेहतर बनाने में हर संभव प्रयास करेंगे।