Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:52 AM

अमेया मैटरनिटी एंड सर्जिकल नर्सिंग होम का सांसद गोपाल शेट्टी ने फीता काटकर किया उद्घाटन।

डॉक्टर अमर बहादुर जौनपुर सहित अब मुंबई में देंगे गरीब व्यक्तियो को विशेष सुविधा।

हाफिज नियामत

मुंबई, महाराष्ट्र।

अमेया मैटरनिटी एंड सर्जिकल नर्सिंग होम AGYCARE मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल तुलिप सोसायटी रॉयल कंपलेक्स अपोजिट सी के पी कॉलोनी एकसार रोड बोरीवली वेस्ट मुंबई का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमे मुख्य अतिथि *सांसद गोपाल शेट्टी* ने उक्त हॉस्पिटल का फीता काट कर उद्घाटन किया तथा विशिष्ट अतिथि डा0 सुरेंद्र के पाटिल मेडिकल सुप्रीटेंडेट, डा0 मनीषा एस पाटिल मौजूद रहे। मीडिया कर्मियों से बात करते हुए मैनेजिंग डायरेक्टर *डा0 अमर बहादुर यादव* जिला पंचायत सदस्य मछलीशहर जौनपुर सहित अब मुंबई के महाराष्ट्र में हॉस्पिटल के माध्यम से गरीब व्यक्तियों को विशेष सुविधा प्रदान कर रहे हैं । डा अमर बहादुर ने बताया उक्त हॉस्पिटल में हर तरीके की बीमारियों का सफल इलाज किया जाएगा और गरीब व्यक्तियो के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध है ।। उक्त हॉस्पिटल के उद्धघाटन समारोह में अजय यादव , गोपाल सिंह , कमलेश यादव नगरसेवक, राम यादव, मुर्जी पटेल ,उद्योगपति राजेश यादव ,दिनेश यादव ,सभाजीत यादव ,राजेश यादव ,हटिया गोविंद यादव ,अंधेरी सुशांत यादव, उद्योगपति परमानंद यादव ,सदानंद यादव, दिनेश यादव, राजेश यादव,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।डा0 अमर बहादुर यादव ने सांसद गोपाल शेट्टी सहित तमाम अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
67

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap