Tranding
Sat, 19 Apr 2025 10:36 PM

आनंदेश्वर मंदिर में अगर चालू किया गया साइकिल स्टैंड तो होगा भारी विरोध- पिंटू ठाकुर

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

श्याम मिश्रा (पूर्व विधायक) स्मारक सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त को प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सावन का पावन पर्व आरंभ हो चुका है और नगर आयुक्त कई बार बाबा आनंदेश्वर के भक्तों की राह में आने वाले अवरोधों का निरीक्षण कर चुके हैं, इस बार 2 महीने के सावन पड रहे हैं, जिसमें 7 सोमवार का सुख और आशीर्वाद मिलेगा भक्तों को, ऐसा मौका बार-बार नहीं आता है, इस मौके को तो और ज्यादा जोरदार तरीके से प्रशासन को भी मनाना चाहिए।संस्था के महामंत्री नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर) ने वार्ता के दौरान नगर आयुक्त से कहा कि नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी योजना के द्वारा बाबा आनंदेश्वर मंदिर में गाड़ियां खड़ी होने के लिए पेट्रोल पंप से लेकर पुलिस चौकी तक पार्किंग की व्यवस्था की गई है।कल आपके निरीक्षण के दौरान मुझको ज्ञात हुआ है कि भक्तों की आने वाली गाड़ियों से स्टैंड का पार्किंग शुल्क लिया जाएगा, जिसके टेंडर के लिए आपने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आदेशित भी किया है, यह कहीं से भी उचित नहीं है, बाबा के भक्त दर्शन करने को आते हैं सरकारी कार्यालय, विद्यालय या अन्य व्यावसायिक जगह पर नहीं

पूर्व पार्षद दुर्गेश यादव ने कहा कि पर्ची लगाने के नाम पर भक्तों और ठेकेदार के बीच में प्रतिदिन वाद विवाद भी होंगेश्याम मिश्रा (पूर्व विधायक) स्मारक सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में नगर आयुक्त से कहा कि अगर यह निर्णय वापस नहीं लिया गया तो, भक्तों की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए श्याम मिश्रा (पूर्व विधायक) स्मारक सेवा संस्थान के कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर महामंत्री, श्याम मिश्रा (पूर्व विधायक) स्मारक सेवा संस्थान

पंकज कुमार गुप्ता (संस्था उपाध्यक्ष) एवं वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य 

बार एसोसिएशन दुर्गेश यादव

पूर्व पार्षद/एडवोकेट चंद्रानंद गिरि (महामंडलेश्वर)अतिन अवस्थी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहेl

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
37

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap