ऑर्केस्ट्रा में मनमानी गाना बजाने पर दो गुट भिड़े,कई हुए घायल,इलाज जारी।
शहाबुद्धीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
स्थानीय शानी बरवा गांव,निवासी भरत राम के घर बारातआई हुई थी,इस बारात में आर्केस्ट्रा का भी इंतजाम किया गया था,ऑर्केस्ट्रा देखने के दौरान मनपसंद गाना बजाने को लेकर दो गुटों में मारपीट शुरू हो गई,जिसमें दोनों गुटों के 6 से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं,जिनमें तीन घायलों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। सभी घायलों का इलाज बेतिया मेडिकल सरकारी कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।मौके पर पहुंची नवलपुरओपी पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया। ओपी थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने संवाददाता को बताया कि ऑर्केस्ट्रा में मनमाना गाने बजाने को लेकर ही दो गुटों में मारपीट हुई है,अभी किसी पक्ष से हुई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है,आवेदन प्राप्त होते ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।