नगरपंचायत अध्यक्ष व सभासदों को एसडीएम सदर ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ....
परतावल, महराजगंज, उत्तर प्रदेश।
महराजगंज जिले के अभी नये नगर पंचायत परतावल में नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रियंका गुप्ता पत्नी सतीश मद्देशिया और 15 सभासदों को दोपहर दो बजे सदर एसडीएम मो० जसीम द्वारा परतावल के पटवा मैरेज हॉल पर पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहें। नगर पंचायत परतावल के प्रथम महिला अध्यक्ष को माला पहनाने एवं बधाई देने के लिए क्षेत्र के महिलाओं का जनसैलाब स्टेज पर उमड़ पड़ा।