लेखापाल को तीन बाइक सवार अपराधियों ने चाकू घोंप कर किया बुरी तरह घायल,पटना रेफर।
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के सोआ बाबू चौक पर एक अधेड़ लेखापाल,उम्र 55 वर्ष को बाइक सवार तीन अपराधियों ने चाकू घोंप कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जीएमसीएच बेतिया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद इनके दैनीय स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया, जबकि अधिक तबीयत खराब होने कारण बीच में ही मोतिहारी के रहमानिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया,उक्त लेखापाल ने लेबर इंस्पेक्टर,हैदरअली को इस घटना के जिम्मेदार बताया है। घायल व्यक्ति की पहचान,मित्रा चौक निवासी लेखापाल,श्याम किशोर गुप्ता,उम्र 55 वर्ष के रूप में की गई है। लेखापाल ने लेबर इंस्पेक्टर,हैदरअली पर इल्जाम लगाया है कि उन्होंने ही अपराधियों से मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।
नगर थानाअध्यक्ष,राजीव कुमार ने संवाददाता को बताया कि घायल लेखापाल के फर्द बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।