Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:49 PM

जी एस टावर ने जीता बाबा दीप सिंह जी क्रिकेट टूर्नामेंट ।

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

बाबा दीप सिंह जी कप का फाइनल मैच रतन लाल शर्मा स्टेडियम में संपन्न हुआ जीएस टॉवर ने सोलंकी 11 पर फाइनल में विजय प्राप्त की सोलंकी 105 रन पर ऑल आउट हो गई जी एस टावर ने 7 विकेट से मैच जीत लिया मैन ऑफ द मैच सरबजीत सिंह जिस मकसद से मैच का आयोजन कराया गया था की युवा सिख रहत मर्यादा के अनुसार रहें उसी को पूरा करते हुए एक सिख युवक ने आगे से अपने केस न काटने की कसम खाई अतिथि के रूप में मोकम सिंह,नीतू सिंह, उज़्मा इकबाल सोलंकी, हरदीप सिंह,हरिंदरपाल सिंह, प्रीति शर्मा,हरजीत सिंह,धवन , मनोज उपस्थित रहे!

Karunakar Ram Tripathi
98

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap