जिलाअस्पताल के रोगियों के कपड़ों कीआपूर्ति,अस्पताल की धुलाई व सफाई की व्यवस्था जीविका दीदियां के जिम्मे।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में जिले के अस्पतालों में रोगियों की कपड़ों की आपूर्ति, धुलाई,अस्पताल परिसर की सफाई की जिम्मेदारी जीविका दीदियों को मिल गई है। जिला में बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन समिति द्वारा संपोषित सामुदायिक संगठन जीविका के माध्यम से कराए जाने के निर्देश दिया गया है,इसके तहत मरीजों के लिए वस्त्रआपूर्ति का दर निर्धारित विभाग द्वारा किया गया है,इसमें ₹950 में खादी से निर्मित वस्तुओं जीविका समूह द्वारा अस्पतालों को उपलब्ध कराना है, सफाई व्यवस्था के लिए एक रूपया 20 पैसे प्रति वर्ग फीट के दर से सफाई की व्यवस्था निर्धारित की गई है,वही वस्तुओं की ढुलाई के लिए ₹30 प्रति किलो की दर से धूलाई की भुगतान,जीविका समूह के द्वारा किया जाएगा। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति व बीएमआईसीएल के द्वारा किया जाएगा,जिसके उपरांत गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजअस्पताल से लेकर जिलाअस्पताल और अधिकारियों के हाथ में सरकार द्वारा सभी कार्य की जिम्मेदारी जीविका दीदियों के हाथ में सुपुर्द की जा रही है,जिसको लेकर मुहिम जारी कर दिया गया है।