जेल से छूटे हुएअपराधियों पर कड़ी नजर रखें थानेदार:--एसपी
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीनअहमद
बेतिया, बिहार।
जिला पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने सभी थानेदारों को निर्देश किया है कि हाल ही में जेल से छूटे शातिर अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाए,उनके द्वारा किए गए कार्यों एवन हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखकर कार्रवाई करने हेतु तत्पर रहा जाए। चीन शातिर अपराधियों को हाल फिलहाल में मंडल कारा से छोड़ा गया है वह फिर कोई दूसरा अपराध नहीं करें इस पर नजर रखने की आवश्यकता है, इसके साथ ही वह अपराधी किन-किन लोगों के संपर्क में रह रहे हैं या उनसे मिल रहे हैं इस पर नजर रखने की जरूरत है ताकि पुनः वह कोई अपराध नहीं कर सके।
मंडल कार्यालय से बाहर आए हुए अपराधियों की कुंडली भी खलारी जा रही है और इनका एक डेटाबेस तैयार किया जा रहा है खास खास तरह के अपराध में शामिल बदमाशों और उनके अपराधों करने का तरीका की सूची तैयार की जा रही है किसी खास तरह के अपराध में शामिल बदमाश किस इलाके में सक्रिय है इस इलाके में किन-किन लोगों से उनका सहयोग मिलता है अपराध करने के बाद कहां हो चुके हैं इस तरह की सारी चीजों की एकत्रित किया जा रहा है पुलिस का मानना है कि एक बार यह सूची तैयार हो जाने पर अपराध नियंत्रण करने में बहुत आसानी होगी और साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को भी इन लोगों को पकड़ने में भी आसानी हो पाएगी। जेल में बंद अपराधियों पर नजर रखने हेतु सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं,जिनके माध्यम से उनकी दिन भर की कारगुजारी का पता चल पाएगा।