Tranding
Sun, 06 Jul 2025 10:13 PM

अंचल कर्मी के भ्रष्टाचार के विरोध में पुतला फूंक कर कियाआक्रोश व्यक्त।

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीनअहमद

बेतिया, बिहार।

आम लोगों ने सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार के विरोध में गुस्सा इतना बढ़ गया है कि संगठन के कार्यकर्ताओं ने मजबूर होकर इसके विरोध में,सड़क पर उतर कर धरना,प्रदर्शन,पुतला दहन, नारेबाजी कर रहे हैं। 

इसी क्रम में,चनपटियाअंचल के राजस्व अधिकारी,अंचलाधिकारी व कर्मी के विरोध में संगठन के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन,नारेबाज करते हुए,लोगों ने इन लोगों का पुतला दहन किया।संगठन के सभी कार्यकर्ताओं का कहना है कि अंचल कार्यालय,चनपटिया में, दाखिल खारिज करने,कर का रसीद काटने,एलपीसी निर्गत करने,भूमि नापी करने के लिए खुलमखुल्ला,आंख देखार कर्मी घुस मांग रहे हैं।

धरना प्रदर्शन करने वाले में,प्रमोद यादव,अजय ठाकुर,चन्द्र भूषण महतो,जटाशंकर ठाकुर इत्यादि ने संवाददाता को बताया कि मजबूर होकर ऐसा किया जा रहा है।

इस संबंध में संवाददाता ने जब चनपटिय अंचलाधिकारी,राकेश कुमार से इस संबंध में जानकारी मिली कि उनको कुछ मालूम नहीं है,मैं अभी इंटरमीडिएट परीक्षा में ड्यूटी में हूं,यहां से छूटने के बाद आऊंगा तो देखूंगा कि क्या मामला है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
66

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap