Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:08 AM
धार्मिक / Feb 05, 2023

56 पार्क जूही लाल कालोनी और काशीराम कालोनी फेस 1 में जश्ने मौला अली व आखरी कुल बड़े ही धूम धाम से मनाया गया

ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

आल इंडिया गरीब नवाज़ कौंसिल के बैनर तले गरीब नवाज़ फाउन्डेशन के तत्वाधान 56 पार्क जूही लाल कालोनी में जश्ने मौला अली व आखरी कुल 10 बजे और काशीराम कालोनी फेस 1 में जोहर की नमाज़ के बाद बड़े ही धूम धाम से मनाया गया जिस में कोंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना अपने बयान में कहा कि हजरत मौला अली शेरे खुदा का नाम अली बिन अबी तालिब और कुन्नियत अबुल हुसैन और अबू तुराब है आप पैग़ंबरे इस्लाम के चचा जनाब अबू तालिब के बेटे हैं आपकी वालिदा का नाम फ़ातिमा बिन्ते असद बिन हाशिम है आप अव्वलीन मुहाजिरीन अशरा-ए-मुबाश्शरा और खुलफाए राशिदीन में से हैं आप हजरत फातिमा के शौहर हसनैन करीमैंन के वालिद हैदरे कर्रार साहिबे ज़ुल्फ़िकार हैं आप की जात सखावत,शुजाअत,इबादत,रियाज़त,फसाहत,बलागत,इल्म,सखावत में मशहूर ए जमाना है वजीफा मुकर्रर करके पेंशन का सिस्टम इजाद कर दिया मौला अली की जिंदगी तमाम जिम्मेदार,ओहदेदार और हुक्मरानों के लिए बेहतरीन आइडियल है मौलाना अशरफी  ने गरीब नवाज़ के जिवन पर भी विस्तार से तक़रीर करते हुए कहा गरीब नवाज़ का मिशन लोगों को सही रास्ता दिखाना जलसे का संचालन हाफिज़ मो.अरशद अशरफी ने किया  मौलाना अशरफी ने दुआ करते हुए कहा अल्लाह पाक को अपने बन्दों का सवाल (मांगना ) बहुत पसंद है ! ऐ लोगो आओ आज हम अपने ख्वाजा पिया के सदक़े अपने रब से मांगें ! ऐ अल्लाह तेरी रहमत टूटे हुवे दिलों का सहारा है ऐ अल्लाह तू हम से माता- पिता से भी अधिक पियार करता है ऐ अल्लाह तू जो चाहता है वो करता है ! तेरे चाहने में किसी का कोई दखल नहीं है चाहे तो एक पल में बड़े को छोटा और छोटे को बड़ा करदे ! ऐ अल्लाह तू ही इंसाफ करने वाला है हुकमरानों के दिलों में इंसाफ डाल दे ! इस अवसर पर प्रमुख रूप हाफिज नियाज अहमद अशरफी मोहम्मद वासीफ समेत हजारों लोग उपस्थित थे

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
63

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap