रात्रि समय जिला में 6.4रिक्टर पैमाने का आया भूकंप,सभी लोग परिवार सहित बौखलाहट में बाहर निकले।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
रात्रि समय11:36 पर जिला में जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए,यह भूकंप का झटका 6.4 रिक्टर पैमाने पर था,यह झटका रात्रि समय 11:36 बजे से लेकर 11:40 तक लगभग 4 मिनट तक रहा।सभी लोगअपने अपने परिवार सहित बौखलाहट में घर से बाहर निकल गए। रात भर लोग इसी डर के मारे सो नहीं सके। वैज्ञानिकों का कहना है कि इसकी सूचना पहले भी दी गई थी,इसके झटके आगे भी आने की संभावना है।इस भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान नेपाल में हुआ है,जहां अब तक 180 लोगों के मरने की सूचना प्राप्त हुई है।कई घर तबाह हो गया, नेपाल के प्रधानमंत्री ने इस घटना पर दुख जताई है,मरने वालों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की है। नेपालियों को इस दुखद घड़ी में कई तरह की सहायता देने की घोषणा भी की है।पूरे भारत केअलावा चीन में भी भूकंप कई स्थानों पर आने की सूचना प्राप्त हो रही है।दिल्ली के अलावा कई शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।इस भूकंप का झटका बहुत तेज था,धरती पर के सभी सामान जोर जोर से हिल रहे थे,यह भूकंप का झटका लगभग 3 से 4 मिनट तक लगातार रहा। बहुत सारे लोगों को जो गहरी नींद में सोए हुए थे,पता भी नहीं चला,जब सुबह नींद खुली,घर से बाहर निकले,तब चौक चौराहा पर हो रहे वार्तालाप को सुनकर सभी लोगों के जुबान पर रात्रि के समय आए हुए भूकंप के झटके की चर्चा जोरों पर थी, तब बहुत लोगों ने भूकंप आने की सूचना मिली।