Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:44 AM
अपराध / Jan 28, 2023

दुपट्टा बांध फंदे से लटका हुआ मिला युवती का शव।

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीनअहमद


बेतिया।


स्थानीय जगदीशपुर थाना क्षेत्र के

हरिनगर पंचायत के बनहोरा गांव के वार्ड नंबर 1 में एक अद्भुत हो मामला प्रकाश में आया है, संवाददाता को मृतका के परिजनों ने बताया कि हम लोग सामान खरीदने के लिए मार्केट गए थे, और घर में 16 वर्षीय बालिका अकेली थी,अकेली लड़की देख उसी गांव का एक युवक जिसका नाम भीम पटेल,पिता,कन्हैया पटेल जबरन घर में घुसकर उस लड़की के साथ जोर जबरदस्ती करके उसके साथ दुष्कर्म किया। शोर-शराबा सुनकर वह युवक वहां से फरार हो गया। इस सदमे को युवती बर्दाश्त नहीं कर सकी,अंततःयुवती नेअपने दुपट्टा से बांध फंदा से लटक कर अपनी आत्महत्या कर ली।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
72

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap