पुल पर सेअनियंत्रित होकर साइकिल सवार मौलाना के नदी में गिरने से हुई मौत।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
घाना कोर के कारण सुबह 6:00 बजे के पास पास सेक्टर रोड मुख पाठ में सद्भाव का नदी के पुल पर बोलेरो से साइड लेने के दौरान संतुलन बिगड़ने से साइकिल सवार कंगाली थाना क्षेत्र के सभ्यता निवासी इस्लाम खान उम्र 60 वर्ष की नदी में गिरकर मौत हो गई,वह कुर्सी बरवा गांव की मस्जिद में इमामत करते थे।सुबह के अजान के बाद साइकिल से सिकटा थाना के कुर्सीबरवा गांव से अपने घर जा रहे थे,
पुलिस ने त्रिवेणी नहर के पुल के नीचे से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।
थानाअध्यक्ष मोहम्मद लाड़ले ने संवाददाता को बताया कि घने कोहरे के करण सद्भावका
नदी के साइफन का पुल पतला है और दोनों तरफ तीखा मोड भी है, पुल पर रेलिंग नहीं है। स्थानीय ग्रामीण संवाददाता को बताया कि बोलेरो से साइड लेने के क्रम में साइकिलअनियंत्रित होकर नदी में मौलाना सहित जा गिरी,साइकिल पल में लटक गई,नदी में गिरने के कारण उनकी मौत हो गई।मृतक के एक पुत्र और एक पुत्री है, पुत्री की शादी हो चुकी है, मृतक का बेटा बाहर जाकर मजदूरी का काम करता है।
इस मौत की घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है, पत्नी कोरेशा खातून का रो-रो कर बुरा हाल है।