Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:47 AM
मनोरंजन / Dec 08, 2025

एम. ए. एकेडमी से नेपाल देश में पाल्पा बुटवल नामक जगहों पर वार्षिक एजुकेशनल टूर ले जाया गया।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

एम. ए. एकेडमी, तुर्कमानपुर, गोरखपुर एवं सनराईज कोचिंग सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में  हर साल की तरह इस साल भी बहुत ही शान व शौकत के साथ वार्षिक एजुकेशनल टूर नेपाल देश के बुटवल, पाल्पा, चिड़िया खोला, भूत खोला, फुलवरिया आदि जगहों पर प्रकृति के बेहतरीन नजारों को सभी छात्र व छात्राओं ने देखा और महसूस किया। संस्था के डायरेक्टर डॉ. मोहम्मद आकिब अंसारी, प्रधानाचार्या सीमा परवीन एवं उप प्रधानाचार्या निदा फात्मा की रहनुमाई में दोनों संस्थाओं के लगभग 70 बच्चे और 10 स्टाफ ने प्रकृति के बेहतरीन नज़ारों का लुत्फ उठाया। 

   एजुकेशनल टूर की अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश उर्दू पाठ्यक्रम के सदस्य व एम. ए. एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर एहसान अहमद ने कहा कि प्रकृति की गोद में बसा यह शहर कुदरत के बेहतरीन नजारे को पेश करता है जिससे पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को बहुत सारी चीजें सीखने को मिलता है, हम डॉ. मोहम्मद आकिब अंसारी को इस भ्रमण के लिए मुबारकबाद पेश करते हैं। शिक्षक नसीम अशरफ फारुकी, अंग्रेजी प्रवक्ता रियाज अहमद, जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉ मोहम्मद इब्राहिम, अलीशा खान, सानिया आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भी सभी बच्चों को इस जगह के बारे में बहुत ढेर सारी विस्तृत जानकारियां दी, जिससे बच्चों को बहुत आनंद आया और सभी छात्र व छात्राएं खुलकर कुदरत के बेहतरीन नजारों को महसूस किए।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
5

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap