जीटी रोड पर अवैध रूप से जमे सब्जी मंडी का प्रशासन ने कराया अतिक्रमणमुक्त
रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया, बिहार
जिले के बाराचट्टी प्रखंड स्थित शोभ बाजार में जीटी रोड पर अवैध रूप से जमें सब्जी मंडी को स्थानीय पुलिस प्रशासन ने आज दोपहर खाली कराया जिससे बाजार में घंटों अफरा-तफरी मची रही। प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष पिंकी कुमारी एवं अंचल अधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व में दल- बल के साथ आए पुलिस बल के जवानों ने सब्जी मंडी में जमे फल व सब्जीवाले को बलपूर्वक हटाया। अधिकारियों ने बताया कि जीटी रोड पर जमे फल व सब्जी विक्रेताओं को छठ व दीपावली त्यौहार के पूर्व में ही सब्जी मंडी को हटा लेने की चेतावनी दी गई थी। वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव में इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इधर दो दिन पूर्व पुलिस प्रशासन ने सब्जी मंडी जीटी रोड पर नहीं लगाने की भी चेतावनी में दे रखी थी। बावजूद लोग यहां जमे थे। अधिकारियों ने बताया कि जीटी रोड पर सब्जी लगने से एन एच-2 के अधिकारियों को काम करने में बाधा उत्पन्न आ रही थी। वहीं आए दिन भयावह दुर्घटनाओं की भी संभावना बनी रहती थी। अंततोगत्वा प्रशासन ने दलबल के साथ सब्जी मंडी कोजीटी रोड से अतिक्रमण मुक्त करने की पहल की है। इधर जीटी रोड के किनारे जगह नहीं रहने के परिणामस्वरुप फल व सब्जी विक्रेताओं के समक्ष गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। गौरतलब है कि स्थानीय प्रशासन ने सड़क किनारे से अलग सब्जी मंडी लगाने के लिए विक्रेताओं को जगह उपलब्ध कराने की बात कही है।