Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:44 AM

तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग के चलते दो बाईकों के आमने-सामने टक्कर में एक बाईक जली, सवार घायल

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

सहोदरा नरकटियागंज के मुख्य मार्ग पर स्थित कटरावों पुल के नजदीक शाम के समय एक सड़क हादसा हो गया,तेज रफ्तारऔर ओवरटेकिंग के प्रयास में दो बाईकों कीआमने-सामने टक्कर हो गई,जिसमें एक बाइक में आग लग गई,इस दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, सोदरा थाना क्षेत्र के निवासी, सिकंदर कुमार जमुनिया की ओर से आ रहे थे,जबकि भवानीपुर निवासी,रंजन कुमार जमुनिया कीओर से और जा रहे थे,कटराहां पुल के पास एक भारी वाहन के ओवरटेक करने के दौरान दोनों बाइक सवारो का संतुलन बिगड़ गया,वह आपस में टकरा गए,टक्कर इतनी भीषण थी कि रंजन कुमारअपनी बाइक समेत चंडीघाट के पास पुआल गिर गए,जहां बाइक में तत्काल आग लग गई।आग़ की लपेट देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, रंजन को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकला।हादसे में दोनों युवकों के पैरों में गंभीर चोट आई । स्थानीय लोगों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा। घटना की सूचना मिलते ही सहोदरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

थानाअध्यक्ष, ऋतुराज जायसवाल ने संवाददाता को बताया कि सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल को घटना स्थल पर भेजा गया, उन्होंने कहा कि यह दुर्घटनाओवरटेकिंग के दौरान हुई लापरवाही का परिणाम प्रतीत होता है।पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइकों को जप्त करआगे के कार्रवाई में जुट गई है।

Karunakar Ram Tripathi
10

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap