कार्तिक पूर्णिमा पर विभिन्न नदियों मे नहान के अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
प्रातःकाल में गंडक नदी के विभिन्न घाटों परआस्था का सैलाब उमड़ पाड़ा।जिला के पिपरा,सिंगही, पूजहापटजीर बथना,लौकरिया समेत कई घाटों पर हजारों भक्तों ने पवित्र गंडक में डुबकी लगाई शाम से ही भक्त घाटों पर जुटने लगे थे।रात भर गंगा मैया के भजन कीर्तन,आरती से पूरा माहौल भक्तिमय बन गया।सुबह होते ही पवित्र स्थान पर गंडक मैया की पूजा अर्चना की।स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने ब्राह्मणों को भोजन कराया,दान पुण्य किया।जिन भक्तों की मनोकामनाएं पूरी हुई,उन्होंने शाम को कोसी भरकर विशेष पूजा की।घाटों पर पूजन सामग्री,दीपक,प्रसाद,फुल के दुकानों पर खरीदारों के भारी भीड़ उमड़ पड़ी।प्रशासन ने अपार भीड़ को नियंत्रित करने में लगी रही।नदियों,घाटों, सरोवरों भक्त लोग ट्रैक्टर बैलगाड़ी हो तो बाइक का पैदल चलकर घाटों तक पहुंचे महिलाओं की संख्या भी बहुत बड़ी रही प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे पटना बाजार से लेकर घाटों तक पुलिस बल्कि तैनाती रही वहीं महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मियों के बीच तैनाती की गई थी। शाम के समय से ही संत घाट पटना और पर जुड़वा मुख मार्ग पर श्रद्धालुओं का आवागमन बढ़ने लगा था जिससे पूरे क्षेत्र में मेरे जैसा दृश्य बन गया गंडक के घाटों पर डुबकी लगाते महिलाएं पुरुष नजर आए,जिन्होंने सुख,समृद्धि,
शांति की कामना की।