Tranding
Sat, 13 Dec 2025 11:52 PM

व्यापारियों ने भरी हुंकार 2027 मे बनेगी समाजवादी सरकार

हफीज़ अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश

आज समाजवादी व्यापार सभा की कानपुर नगर ग्रामीण की बैठक हवेली हॉल मे की गई बैठक की अध्य्क्षत्ता मुनीद्र शुक्ला जिला अध्यक्ष कानपुर ग्रामीण पूर्व विधानसभा ने की वही मुख्य अतिथि आदरणीय प्रदीप जायसवाल रहे! कार्यक्रम मे पूर्व सांसद राजाराम पाल रहे साथ मे कानपुर नगर अध्यक्ष फज़ल महमूद,पूर्व प्रत्याशी गोविन्द नगर सम्राट विकास,महाराजपुर पूर्व प्रत्याशी फ़तेह बहादुर गिल, प्रदेश सचिव अजय चौरसिया,प्रदेश उपाध्यक्ष हरदीप सिंह रखड़ा,मनोज चौरसिया,कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष अतुल त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष नन्दलाल जायसवल,काले खा रजत मिश्रा अर्चना रावल रहे कार्यक्रम की देख रेख और संचालन बिल्हौर विधानसभा के भावी प्रत्याशी विनय कोरी ने की कार्यक्रम का शुबरम्भ मुनीद्र शुक्ला और सांसद, प्रदीप जायसवाल ने मान्यवर काशीराम और नेता के प्रतिमा पर पुष्प चढ़ा कर और दीप प्रज्वलित कर किया इसके पश्चात सभी वक्ताओ ने अपनी अपनी बात रखी प्रदीप जायसवाल ने कहाँ की बीजेपी सरकार ने से सभी खुदारा व्यापारियों को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है अगर यही स्तिथि रही तो एक दिन सभी को इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ेगा वही मुनीद्र शुक्ला ने कहाँ की प्रदेश सरकार के मुखिया ने तो व्यापारियों को ठगा है क्युकी वो बुलडोजर के आगे किसी को चलने नही देते तो व्यापारियों को व्यापर कैसे करेंगे राजाराम पाल ने भी व्यापारियों को के हितो के बारे मे बात की!

Karunakar Ram Tripathi
26

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap