Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:44 PM

आवेदन नहीं लेना सिरसिया थाना को बहुत मंहगा पड़ा, थाना परिसर बना बवाल का अड्डा

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

सिरसियाथानाअध्यक्ष की एक छोटी सी लापरवाही ने बवाल मचा दिया,सड़क दुर्घटना में युवक की मौत जैसे गंभीर मामले को गंभीरता से नहीं लेने के कारण लोगों में आक्रोश भड़क गया,लोग दीपू राम के शव को लेकर सिरसिया थाने पहुंचे,शव को थानाअध्यक्ष के कमरे में बाहर दरवाजे पर रखकर हंगामा करने लगे। महिलाएं थाना अध्यक्ष को ढूंढने लगे,इनका कहना था कि थानाअध्यक्ष घटना में शामिलआरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी बीचअन्य स्थानों के पुलिस मौके पर पहुंचते ही लाठी से लोगों को पीटना शुरू कर दिया,जिसमें मौके पर मौजूद कई ग्रमीणों चोटआई, आसपास के लोग भीआक्रोश में होकर गंभीर धरना प्रदर्शन करने जा रहे थे,तभी इसी समय यातायात डीएसपी, रंजन कुमार सिंह,एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी मौजूद हुए,और मामला को गंभीरता से लेते हुएआक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया।

Karunakar Ram Tripathi
8

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap