Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:37 PM

महात्मा गाँधी के प्रपौत्र, तुषार गांधी केआगामी दो दिवसीय चम्पारण यात्रा की तैयारी हेतु हुई बैठक

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

आगामी 12 व 13 जुलाई को महात्मा गांधी के प्रपौत्र,तुषार गांधी के दो दिवसीय दौरा, पश्चिम चंपारण,अपने परदादा महात्मा गांधी के कर्मभूमि से यात्रा की तैयारी हेतु एक आवश्यक बैठक,स्थानीय बिहार राज्य रिक्शा मजदूर संघ बेतिया के सभागार,मीना बाजार मेंआयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता,जानेमाने सामाजिक कार्यकर्त,जेपी सेनानी, पंकज जी ने की।

इन्होंने बैठक में प्रस्तावित उक्त दो दिवसीय यात्रा को अत्यधिक रोचक,लाभप्रद, संदेशप्रद, परिवर्तनकारी बनाने के लिए सर्वसम्मति से एक समन्वय समिति बनाने का निर्णय लेने के साथ ही उसकी नींव भी तत्काल रख दी, जिसके सदस्यगण में,चांदसी यादव, ओमप्रकाश क्रांति, प्रमोद पटेल,डॉअमानूल हक प्रोफेसर समसुलहक, नंदलाल प्रसाद बनाए गए।

यात्रा की सफलता के लिए तैयारी बैठक काआयोजन लोक संघर्ष समिति,भारत जोड़ोअभियान,पश्चिम चम्पारण केआह्वान पर किया गया,जिसमें नागरिक समाज, राजनैतिक दल,सामाजिक संगठन,पत्रकार,संघर्षशील समूह से जूडे साथियों ने बढ़चढ़कर कर हिस्सा लिया। बैठक में दिल्ली सेआए समाजवादी चिंतक,जेपी सेनानी,विजय प्रतापऔर शाहिद कमाल,प्रान्तीय संयोजक,यात्रा कार्यक्रम की विस्तृत रुपरेखा के साथ कार्ययोजना बनाने के लिए समन्वय समिति कीअगली बैठक22 जून 2025 के शाम में प्रोफेसर समशुलहक के निवास स्थान,मंशा टोला में निर्धारित की गई।

Karunakar Ram Tripathi
12

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap