आतिफ जमील ने क्षेत्रीय लेखपाल को हटाने हेतु उप जिलाधिकारी को सौंपा पत्रक
धनंजय शर्मा
बलिया। जिले की बेल्थरा रोड तहसील में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आतिफ जमील ने बेल्थरा रोड नगर और बिठुवां गांव के लेखपाल को शीघ्र स्थानांतरित करने संबंधी एक पत्रक सौंपते हुए संबंधित लेखपाल को शीघ्र हटाने की मांग की है।
आज तहसील दिवस पर उप जिलाधिकारी बेल्थरा रोड को पत्रक सौंपते हुए आतिफ जमील ने क्षेत्रीय लेखपाल को शीघ्र बदलने की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि संबंधित लेखपाल सीयर ब्लॉक सहित बेल्थरा रोड तहसील का ही होने के नाते हमेशा पक्षपात पूर्ण रवैया रहा है, लेखपाल द्वारा अपने परिजनों को हमेशा लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। इसकी शिकायत जिलाधिकारी बलिया से भी कई बार दूरभाष पर की गई, परंतु आज तक लेखपाल को बेल्थरा रोड तहसील से नहीं हटाया गया।
उन्होंने जनहित व प्रशासनिक हित में लेखपाल को बेल्थरा रोड तहसील से शीघ्र हटाने की मांग की है।