Tranding
Mon, 07 Jul 2025 04:34 AM

मुफस्सिल थाना प्रभारी लाईन हाजिर,एसआई निलंबित:-- एस पी

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

जिला पुलिस कप्तान,डॉक्टर शौर्य सुमन ने मुफस्सिल थाना के एसआई,को लापरवाही बरतने,2 महीना के बाद भी अनुसंधान नहीं करने,इसके बाद 31मई को युवक का नदी से शव बरामद हुआ,इस लापरवाही के बाद एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने एसआई सतीश कुमार को निलंबित कर दिया है,जबकि थाना अध्यक्ष,अभिराम सिंह को पुलिस केंद्र में लाइन हाजिर किया गया।यह कार्रवाई उस समय की गई जब गुमशुदा युवक अमित कुमार,उम्र 18वर्ष का शव बैरिया थाना क्षेत्र के चंद्रावत नदी से मिला सदर एसडीपीओ,विवेक दीप ने संवाददाता को बताया कि सनसरिया निवासी, ललन महतो का बेटा,अमित कुमार 27 मार्च से लापता था।परिजनों के आवेदन पर 30मार्च को मुफस्सिल थाना कांड संख्या 186/25 धारा137(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू किया गया।

India khabar
21

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap