Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:03 PM
अपराध / May 14, 2025

जमीनी विवाद में एम ए के छात्र की चाकू गोंदकर हुई हत्या।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

गौनहा थाना क्षेत्र के मरजदी सरेह में भूमि विवाद को लेकर दोपहर दो पक्षों के बीच चाकू बाजी हुई,इसमें एक युवक की मौत हो गई। मृतक गौनाहा थाने के मौजे माधोपुर वार्ड 3 

निवासी,जमाल अब्दुल नासिर के पुत्र,इंजमामउल हक को उम्र,28 वर्ष के रूप में की गई है।डीएसपी,जयप्रकाश सिंह ने संवाददाता को बताया कि दूसरे पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं।दूसरे पक्ष के भी कुछ लोग घायल हैं।परिजन ने थाने मेंआवेदन नहीं दिया है।इंजमामुल हक, दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में एम ए का छात्र था,वह दिल्ली की क्रिकेट टीम का भी खिलाड़ी था। इंजमाम-उल-हक को माधोपुर से लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित मरजदी के सरहे में अपने खेत पर गया था,इसी दौरान दूसरे पक्ष ने इंजमामुलहक के सीने में चाकू भोंक दिया, इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मुखिया प्रतिनिधि, राजा मिश्रा ने संवाददाता को बताया कि इनजमामूल हक के पिता जमालअब्दुल नासिर और उसके पाटीदार इमरानुलहक के बीच वर्षों से भूमि विवाद चलाआ रहा था,परिजनों काआरोप है कि इमरानूल हक व उसके बेटे, अदनान औरअयान आदि ने चाकू से हमला कर दिया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
31

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap