Tranding
Mon, 07 Jul 2025 04:12 AM

साइबर अपराधियों के विरुद्ध हुई कार्रवाई:-साइबर थाना

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

बेतिया साइबर थाना को गुप्त सूचना मिली की ग्राम मठिया थाना लौरिया के रवि कुमार उर्फ़ मंटू पे ०हरीशंकर साह’, अपने परिवार के सदस्यों एवं अन्य सहयोगी के साथ मिल कर साइबरअपराध में ठगी की राशि को कमीशन रख कर हेर फेर कर ATM से निकाशी कर रहे है। उक्त सुचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिसअधीक्षक, के निर्देशनुसार, वरीय पुलिस उपाधीक्षक,साइबर क्राइम के नेतृत्व में बेतिया साइबर थाना एवं लौरिया थाना के पुलिस पदाधिकारी,कर्मी की एक टीम गठन किया गया।गठित टीम द्वारा ग्राम मठिया थाना - लौरिया में,रवि कुमार उर्फ़ मंटू पे,हरीशंकर साह के घर छापामारी की गई।जहा से हरिशंकर साह उर्फ हरिशंकर प्रसाद पे० स्व०महाबीर साह, हैप्पी कुमार पे०हरिशंकर साह दोनों सा-मठियाथाना - लौरिया जिला पश्चिम चम्पारण बेतिया को कई पासबुक एवं ATM के साथ गिरफ्तार किया गया।इस सम्बन्ध में, बेतिया साइबर थाना कांड स० 08/25 दिनांक 11 -03 2025 दर्ज किया गया है। इस कांड में एक शेष बचे अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु लगातार छापामरी की जा रही है। हरिशंकर साह उर्फ हरिशंकर प्रसाद,पे० स्व० महाबीर साह, हैप्पी कुमार , पे० हरिशंकर साह दोनों सा- मठिया थाना -लौरिया जिला- पश्चिम चम्पारण,बेतिया।

इनके पास से15 पासबुक

19ATM Card,01चेक बुक मिला।अगर आप किसी तरह के वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं तो,अविलंब 1930 डायल करें।साइबर अपराध शिकायत यहां दर्ज करें।www.cybercrime.gov.inअथवाअपने नजदीकी थाना में या बेतिया साइबर थाना में दर्ज करा सकते हैं।

Karunakar Ram Tripathi
31

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap