हकदार मुसलमानों की जकात, सदका, फित्रा से मदद कीजिए - नजीर अहमद
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
समाजसेवी नजीर अहमद सिद्दीकी ने बताया कि हमें अपनी गलतियों को सुधारने का मौका रमजान के रोजे में मिलता है। गलतियों के लिए तौबा करने एवं अच्छाइयों के बदले बरकत पाने के लिए भी इस महीने की इबादत का महत्व है। माह-ए-रमजान बहुत ही रहमत व बरकत वाला महीना है। हकदार मुसलमानों की जकात, सदका, फित्रा से हरसंभव मदद जरूर कीजिए।