Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:31 PM

विद्यालय निर्माण हेतु भूमि दाता के द्वारा भुमि उपलब्ध कराने के बावजूद दर दर भटक रहीं समाजसेवी अनीता देवी

आज तक दबंगों के भेंट चढ़ा विद्यालय 

दबंगों ने दिया जान मारने की धमकी।

ब्यूरो चीफ अंजुम सहाब के साथ रवि प्रकाश की रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर, बिहार

मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड अंतर्गत रामपुर हरि थाना क्षेत्र के खरहर गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय जो 50 वर्षों से अधिक समय से सामुदायिक भवन में अवस्थित है इसी बीच वर्ष 2008 में गांव की समाजसेवी अनीता देवी के द्वारा 8 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराई गई थी लेकिन गांव के दबंग उमेश प्रसाद, राजेश प्रसाद ,जबरन विद्यालय की जमीन कब्जा कर रखे हुए हैं। आज तक प्रशासनिक मिली भगत से अतिक्रमण खाली करने से इनकार कर रहे हैं जबकि अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी के द्वारा पत्रांक 1830 दिनांक 1 ,11 ,23 के द्वारा प्रभारी दंडाधिकारी नौशाद आलम तकनीकी सहायक मीनापुर की प्रतिनियुक्ति दिनांक 10, 11 ,23 को दंडाधिकारी नियुक्त कर विद्यालय की जमीन खाली करने हेतु मीनापुर थाना अध्यक्ष एवं सशस्त्र बल से विद्यालय की जमीन को खाली करा कर विधि व्यवस्था का संधारण करने का निर्देश दिया गया था परंतु आज तक उक्त भूमि दबंग के कब्जे में है साथ ही मीना देवी प्रखंड से लेकर जिला तक दौड़कर थक चुकी है और भू माफियाओ के द्वारा उक्त भूमि को खाली करने की बात तो दूर मीना देवी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं अपनी जान की सुरक्षा के लिए मीना देवी 31 जनवरी को जिलाधिकारी वरीय पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है साथ ही दबंगगो से जमीन को खाली करा कर जल्द से जल्द विद्यालय का निर्माण करने का अनुरोध किया है।

Karunakar Ram Tripathi
67

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap