गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा
नवनीत त्रिपाठी
चौक बाजार, महराजगंज, उत्तर प्रदेश
टीकर परसौनी स्थित राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में शुक्रवार से आयोजित नव दिवसीय श्री श्री 108 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में कलश यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गयी ।जिसमें सैकडों श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।
नव दिवसीय महायज्ञ कार्यक्रम के प्रारंभ में समस्त श्रद्धालुओं संग 251 कुंवारी कन्याओं ने मंत्रोच्चार संग यज्ञ परिसर से कलश उठाया। कलश यात्रा यज्ञ मंडप से होते हुए सिहुली परसा, खोस्टा, पिपरिया चौराहा,से सोनबरसा नहर पर पहुंचा।जहां पर यज्ञाचार्य पंडित राकेश पांडेय द्वारा मंत्रो का उच्चारण करते हुए कलश में गंगा जल भरा गया। पुनः यात्रा हरपुर कला गांव से टीकर चौराहे से होते हुए राधाकृष्ण मंदिर परिसर में पहुंची। विद्वान आचार्यों के वेदोच्चारण संग कलश को विधि विधान पूर्वक यज्ञ मंडप में स्थापित किया गया। महायज्ञ समिति के संयोजक पुरुषोत्तम प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि आयोजित महायज्ञ में सुबह शाम वेदपाठ सहित दोपहर में प्रवचन के अतिरिक्त रात्रि आठ बजे से रामलीला का सजीव मंचन रामलीला कलाकारों द्वारा किया जाएगा।इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनिल जोशी संग समाजसेवी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, महिम्न त्रिपाठी, अर्जेश सिंह, राजेश गुप्ता,मुराली गुप्ता,सोनू मद्धेशिया, गिरधारी गुप्ता आदि सैकडों लोग उपस्थित रहे ।