Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:59 AM

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का भुगतान डीबीटी के माध्यम से होगा

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत,वृद्ध, दिव्यांगजन,विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान डीबीटी के माध्यम से होताआ रहा है,जिले के कुल 4,लाख 5 हजार 855 पेंशन धारीयों के खाते में राशि भेजी गई है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा अवस्था पेंशन में, 1लाख 20 हजार 674,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन में, 24 हजार 653,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तता पेंशन में, ₹4 हजार 374,मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन में 1लाख 89 हजार 172, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन में,24 हजार 094, निशाशकता पेंशन में, 42 हजार 892 लाभार्थी शामिल है। जिला पदाधिकारी ने संवाददाता को बताया कि वर्ष 2024 25 में राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना में 682 परिवार लाभ योजना में 41 और कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना में 1 हजार 683 लाभुकों को सहायता दी गई है। मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के तहत 407 बैटरी 40 ट्राई साइकिल का वितरण भी किया गया है।

इस तरह देखा जाए तो सरकार के विभिन्न योजना के माध्यम से दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न पेंशन योजना के तहत सरकारी सहायता पहुंचाई जा रही है,इससे अत्यंत गरीब,वृद्ध,विकलांग दिव्यांगजन महिला,पुरुष लाभान्वित हो रहे हैं।

Karunakar Ram Tripathi
47

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap