मस्जिदों पर विवादित याचिका का स्वीकार करना असनंवैधानिक:- कांग्रेस महासचिव
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
इन दिनों मस्जिदों, पूजा स्थलों पर विवादित याचिका को न्यायालयों के द्वारा स्वीकार करनाअसंवैधानिक माना गया है।इस संबंध में,कांग्रेस महासचिव,शाहनवाजआलम व कई विरोधी पार्टियों के नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश से इस अधिनियम की अवमानना करने वाले जज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, उन्होंनेआगे कहा है की पूजा स्थल अधिनियम स्पष्ट तौर से कहता है कि 15 अगस्त 1947 के दिन तक जो पूजा स्थलों का जो भी स्वरूप, चरित्र था,उसमें कोई बदलाव नहीं हो सकता,साथ ही उनको चैलेंज करने वाली कोई याचिका किसी भी कोर्ट में स्वीकार नहीं हो सकती, ऐसे मेंअगर निचली अदालत इसकी अवमानना करती हैं, और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इस पर चुप रहते हैं तो इससे उनकी नियत पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है।