एक ही दिन में दो महिला, एक पुरुष की मौत ने ग्रामीणों को किया अचंभित।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
एक ही दिन में दो महिला और एक पुरुष की मौत ने पूरे ग्रामीण क्षेत्र में के लोगों को अचंभित कर दिया है,साथ ही पूरे ग्रामीण क्षेत्र में मातमी सन्नाटा छा गया है,परिवार जनों में कोहराम मचा हुआ है।
घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि पडरौना निवासी,सेठ सोनार की पत्नी, शोभा देवी,जो नगर पंचायत लोरिया के केंद्र कोड संख्या 64 की सेविका थी,साथ ही सत्यनारायण गोंड के साथ अलकबीर मियां की पत्नी, जेलून खातून की मौत अचानक हो जाने से क्षेत्र के लोग अचंभित हो गए हैं। तीनों की मौत लोग हार्टअटैक से होने की बता रहे हैं।इस संबंध में वार्ड पार्षद,सैयद तनवीर हैदर ने संवाददाता को बताया कि एक ही दिन तीन की मौत हुई है,सभी का कारण हार्ट अटैक ही बताया जा रहा है, वहीं क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया है।क्षेत्र के लोगों में स्वास्थ्य संबंधित सतर्कता बरतने की चर्चा की जारही है।