राकेश रावत प्रगतिशील कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बने।
ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
प्रगतिशील कर्मचारी संघ की आपात बैठक शिवकंठ मान पांडे अध्यक्ष के नेतृत्व में संपन्न हुई जिसमें संगठन के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की सहर्ष स्वीकृत लेते हुए शिवकंठ मान पांडे ने अपने अध्यक्ष पद का त्याग करते हुए सहमत के साथ कार्यवाहक अध्यक्ष राकेश रावत को सर्व सम्मती से संपूर्ण रूप से अध्यक्ष का कार्यभार सौंप दिया,
राकेश रावत नवनियुक्त अध्यक्ष ने शिवकंठ मान पांडे को संरक्षक पद पर मनोनीत करते हुए उनका स्वागत सम्मान किया तथा संरक्षक अन्य कर्मचारियों ने अपना सहयोग समर्थन एवं आशीष देकर नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश रावत का सम्मान किया नव नियुक्ति अध्यक्ष राकेश रावत ने सभी के सहयोग हेतु आभार प्रकट किया तथा भविष्य में कर्मचारी हित एवं उनका शोषण होने पर संघर्ष का ऐलान किया।बैठक में प्रमुख रूप से शिवकंठ मान पांडे,राकेश रावत, सुशील मौर्य,एजाज अहमद,प्रमोद कुमार, आईएस वाजपेई, जितेंद्र सिंह बबलू ठाकुर, मोहित आदि कर्मचारी गण उपस्थित रहे।