गोलियों की तरतराहट से थर्राया चौसा..
नौशाद आलम
चौसा, मधेपुरा, बिहार
चौसा थाना क्षेत्र में आपसी बटवारा की जमीन को लेकर एक बार फिर से गोलियों की तरतारहाट से लोग भयभीत हो गए। घटना बुधवार के अहले सुबह की है जहां चौसा थानाक्षेत्र के चौसा पूर्वी पंचायत में पुश्तैनी जमीन बंटवारा को लेकर पूर्व से चलती आ रही विवाद में लगभग दो दर्जन से अधिक गोलियां की तरह की आवाज लोगों के कान को थर्रा दिया है हालांकि इस घटना में एक व्यक्ति के बाएं हाथ में गोली लगी है जबकि एक महिला को छिटककर गोली की बारूद दाहिने जांघ में लगी है अन्य चार व्यक्ति लाठी डंडे की पिटाई से घायल हो गए हैं घायल को तत्काल लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिकी उपचार के बाद घायल को रेफर कर दिया गया है। घटना के संदर्भ में बताया गया कि चौसा पूर्वी पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीनियाँ टोला वार्ड नंबर 14 में दादा के नाम से खतियानी जमीन बंटवारा को लेकर करीब डेढ़ वर्ष से जल रहे विवाद ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस बाबत घायल विक्रम चौधरी ने बताया कि बुधवार की सुबह में मैं अपने मवेशी को चारा दे रहा था इसी दौरान अरुण चौधरी,गौरव चौधरी आदि ने आकर एकाएक मारपीट करना शुरू कर दिया और अरुण चौधरी के कहने पर सभी लोग ने गोली फायर करना शुरू कर दिया ग्रामीण के माने तो दो दर्जन से अधिक राउंड गोली फायर की गई है। इस घटना में गांधी चौधरी को बांए हाथ में गोली लगी है जबकि डेजी देवी के दाहिने जांघ में छिटककर गोली के बारूद लगी है। वहीं विक्रम चौधरी, बबलू चौधरी,शिला देवी,पिंकी देवी लाठी डंडे की पिटाई से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को घायलावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया गया जहां मौजूद चिकित्सक डॉक्टर बृज गोपाल शर्मा ने प्राथमिकी उपचार के बाद विक्रम चौधरी को बेहतर इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर रेफर कर दिया जबकि अन्य घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में किया जा रहा है।
22 एकड़ जमीन का चल रहा है करीब दो वर्षों से विवाद
घटना में घायल विक्रम चौधरी ने बताया कि दादा तिलक मांझी के नाम से खतियानी जमीन 22 एकड़ जो विभिन्न मौजा,खाता,खेसरा में है उस जमीन में चार फरीकेन को बराबर का हिस्सा मिलना चाहिए था लेकिन अरुण चौधरी के द्वारा सभी जमीन पर पर कब्जा कर लिया गया है जिसका बंटवारा को लेकर करीब दो वर्षों से थाना और अंचल का चक्कर लगा रहे हैं इतना ही नहीं जनता दरबार में भी फैसला किया जा चुका है लेकिन विपक्षी पर कोई असर पड़ा है।
मंगलवार को भी पीट पीट कर पांच व्यक्ति को किया था घायल
बताया गया कि मंगलवार की शाम में भी विपक्षी ने मारपीट किया था जिसमें बीरबल चौधरी,बादशाह चौधरी,पांडव चौधरी,सुजीत कुमार,अनुराधा देवी घायल हो गए थे लेकिन जानकारी देने के बाद भी पुलिस एक बार भी स्थल पर नहीं पहुंची और बुधवार को अहले सुबह में अचानक हरवे हथियार से लेंस होकर गोलीबाड़ी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।
वहीं इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है बात जहां तक मंगलवार की घटना का है तो उस मामले में किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया था जबकि परिजन से आवेदन भी मांगा गया था।