पुलिस की उपस्थिति में जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई जमकर पत्थर बाजी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
पुलिस की उपस्थिति में जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर पत्थर बाजी हुई, जिससे दोनों पक्षों के सात लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं,जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है संवाददाताओं को घटना के बारे में पता चला है कि घटना इनरवा थाना क्षेत्र के सकरौल गांव की बताई गई है।थाना अध्यक्ष,बसंत कुमार ने संवाददाता को बताया कि पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्ष एक दूसरे पर ईंट पत्थर फेंक रहे हैं,घटना की जानकारी मिली है,घटना से संबंधित वीडियो भी वायरल हो रहा है,मामले की जांच की जा रही है।घायलों में एक पक्ष के इमाम हसन के 40 वर्षीय पत्नी मुकिना खातून,हदीश मियां के बेटे इमाम हसन,52 साल, इमाम हसन के बेटे मोहम्मद कैफ,20 वर्ष और ऐनुल्ला मियां की पत्नी मदीना खातून उम्र 28 वर्ष गंभीर रूप से घायल हैं,वहीं दूसरे पक्ष के बैतूल मियां की पत्नी साजरा खातून उम्र 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हैं,दो घाव्यों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।