Tranding
Mon, 07 Jul 2025 03:31 PM

राजस्व कर्मचारी, अंचल अधिकारी के लापरवाही से रैयतों की जमाबंदी पंजी में सुधार नहीं।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

भूमि सर्वेक्षण के लिए अपने जमीन का बुरा ब्योरा प्रपत्र दो में भरकर जमा करने का ऑनलाइनअपलोड करने के लिए रैयत अभी भी कागजातों संग्रह करने में लगे हुए हैं,वहीं कई रैयत ऐसे हैं जिनका जमाबंदी सुधार भी अभी तक नहीं हो पाया है,जिससे लोग अंचल अधिकारी, अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। सरकार ने सभी जमीनों का रजिस्टर टू में ऑनलाइन करने का निर्देश दिया है,जिले में हजारों रैयत ऐसे हैं जिनका जमाबंदी सुधार अभी तक नहीं हो पाया है।ऑनलाइन दिख रहे जमाबंदी में किसी में रैयत का नाम नहीं तो किसी की भूमि का रकब्बा नहीं,वही कुल रब्बा को दर्शाया गया है, लेकिनऑनलाइन जमाबंदी में खाता और खेसरा शून्य कर दिया गया है।परिमार्जन कराने का भी एक अलग समस्या बनी हुई है,पहले वाला परिमार्जन पोर्टल बदलकर परिमार्जन प्लस कराया गया है,इन्हीं के सब दांव पेंच में लोगों का काम नहीं हो रहा है, जिसे आम जनता अंचलाधिकारी राजस्व कर्मचारी का खुशामद कर रहे।

Karunakar Ram Tripathi
32

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap