चाकू और धारदार हथियार से हमला कर दो युवकों को किया बुरी तरह घायल।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत, घसियारपट्टी,वार्ड नंबर14 में चाकू और धारदार हथियार से प्रहार कर दो लोगों को घायल किया,घायलों का इलाज बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि यह हमला साइबर ठगी ग्रुप वालों के द्वारा की गई है, पाकिस्तान से कनेक्शन बताई जा रही है। दोनों घायलों की पहचान,हॉस्पिटल रोड के रवि तिवारी, और उनके छोटे भाई,अजय तिवारी के रूप में की गई है। नगर निगम क्षेत्र में साइबर ठगी का ग्रुप बहुत सक्रिय है,भोले भाले और अनपढ़ लोगों को साइबर ठग वाले कई तरह के हथकंडे को अपना कर साइबर ठगी का काम कर रहे हैं,मगर स्थानीय नगर थाना में स्थापित साइबर थाना के पुलिस कर्मियों के द्वारा कोई सक्रियता नहीं निभाई जा रही है,जिससे साइबर ठगी करने वाले का मनोबल पूरे नगर क्षेत्र में बढ़ा हुआ है।साइबर ठगी करने वाला ग्रुप पुलिस से ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं, साइबर थाना खोला गया था कि साइबर ठगी करने वालों की एक न चले,मगर स्थानीय साइबर थाना इस तरह के क्राइम पर अंकुश नहीं लग पा रहा है,इन लोगों की लापरवाही से लोग ठगे जा रहे हैं,और साइबर थाना के कर्मी मुक्दर्शक बने हुए हैं। जिला पुलिस कप्तान को भी इस नगर थाना में स्थित साइबर थाना पर पैनी नजर रखनी होगी, यदाकदा इस थाना का औचक निरीक्षण भी होनी चाहिए ताकि वस्तुस्थिति सामनेआती रहे,जिससे इस थाना में पदस्थापित पुलिस कर्मियों में जागरूकता आ सके।