Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:59 PM

करंट से मरने वाले कांवड़ियों के परिजन से रालोजपा,दलित सेना के लोगो ने की मुलाकात।

हाजीपुर (वैशाली) राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना के नेताओं एवं दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम कुमार दाहा के नेतृत्व में शिष्टमंडल टीम नें सुल्तानपुर पहुंचकर मृतक कावंड़ियों के परिवारजनों का हाल-चाल जाना।घनश्याम कुमार दाहा ने बताया कि वहां उपस्थित मृतकों के परिवारजनों से पशुपति कुमार पारस ने दूरभाष के माध्यम से बात की एवं ढाढ़स बढ़ाया।राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना के शिष्टमंडल में दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम कुमार दाहा के नेतृत्व में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शिवनाथ पासवान,प्रदेश संगठन सचिव जय प्रकाश गुप्ता नकुल,प्रदेश सचिव चंदन गांधी,जिला प्रवक्ता दिनेश पांडेय, युवा जिला अध्यक्ष सुनील कुशवाहा,छात्र जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार चंदन,महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्षा संजू चंद्रा,छात्र जिला प्रधान महासचिव मनोज पासवान,रालोजपा नेता विन्देश्वर पासवान, जिला महासचिव छोटे पासवान,बबलू पासवान,विजय पासवान ने भी मृतकों के परिजनों से मिलकर उनका हाल चाल जाना।हादसे में घायल हुए लोगों से भी पूर्व केन्द्रीय मंत्री पारस ने दूरभाष पर बातचीत कर शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है।पारस ने कहा कि इस घटना में जिसकी भी लापरवाही है बिहार सरकार सख्त कार्यवाही करें और मृतकों के परिजनो को मुआवजा की राशि बढ़ाकर 20-20 लाख करने की भी मांग की।दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम कुमार दाहा ने सिविल सर्जन से बात कर घायलों की उचित ईलाज में मदद करने की बात कीं तथा बिजली विभाग के एस.डी.ओ से भी दूरभाष से बातचीत कर सभी जर्जर तार की बदलने एवं कभरयुक्त तार लगाने की मांग की।

Karunakar Ram Tripathi
31

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap