महारानी जानकी कुॅंवर महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र परिषद की बैठक हुई संपन्न।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र परिषद की बैठक का आयोजन किया गया,जिसके अध्यक्षता,डॉक्टर गोरख प्रसाद मस्ताना ने की,बैठक का आयोजन कॉलेज के सेमिनार हॉल में किया गया,जिसमें परिषद के पदाधिकारी ने नए प्राचार्य,डॉ रविंद्र कुमार चौधरी कोअंगवस्त्र,फूलमाला से अभिवादन वसम्मानित किया। इसअवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर चौधरी ने वर्तमान परिवेश एवं व्यवस्था पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के स्वरूप विकास में परिषद के अपेक्षित सहयोग की अपील की। अध्यक्ष,डॉक्टर गोरख प्रसाद मस्ताना वउपाध्यक्ष,विजय रंजन ठाकुर ने महाविद्यालय के विकास में एवं इसकी गरिमा को बढ़ाने में परिषद द्वारा हर संभव मदद की आश्वासन दिया। परिषद के सचिव व बैठक के संचालक, डॉक्टर जगमोहन कुमार ने परिषद के पूर्व की गतिविधियों के उपलब्धियां के बारे में प्राचार्य एवं सदस्यों कोअवगत कराया,वहीं आगामी गतिविधियों पर चर्चा हुई। सर्व सर्वसममिति से यह निर्णय लिया गया कि कार्यकारिणी की मासिक,त्रैमासिक सामान्य बैठक होगी।गूगल फॉर्म लिंक के माध्यम से भूतपूर्व छात्राओं को जोड़ा जाएगा,साथ ही सदस्यता बढ़ाई जाएगी, वर्तमान विद्यार्थियों के बीच विभिन्न विषयों व क्षेत्र के एक्सपर्ट के पूर्व छात्र विजिटिंग या गेस्ट लेक्चर देने के लिए तैयार हैं साथ ही पूर्व छात्र अपनाअपना अनुभव साझा करेंगे।आगामी बैठक में एलुमानि मीट केआयोजन पर निर्णय लिया जाएगा।बैठक में सह सचिव,अमरेंद्र वर्मा, डॉक्टर राजेश कुमार चंदेल, जगदेव प्रसाद,अरुण गोपाल, लालबाबू शर्मा, ए एन शुक्ला, विकास कुमार शुक्ला,रवि रंक, संदेश तिवारी,भारत भूषण, मिन्हाजआलम,प्रदीप कुमार, दीपक कुमार,रोशन कुमार, उमेश यादव,आदित्य कुमार राय,राहुल कुमार, यमुना राम,विकास कुमार केअलावा अन्य की उपस्थिति सराहनीय रही।