Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:44 AM

कुदरत का करिश्मा देखिए अस्पताल में अद्भुत बच्चे का हुआ जन्म, लगी अपार भीड़।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

कुदरत का करिश्मा देखने को मिला,एकअद्भुत बच्चे का जन्म को देखने के लिए अस्पताल मेंअपार भीड़ जमा हो गई,दुनिया की एक और अजीबोगरीब बचचे ने जन्म लिया है,जिस बच्चे को देखेने के लिएआप का भी मन विचलित हो जाएगा, संवाददाता को पता चला है कि यह बच्चा हूं बहू एलियन जैसा दिखाई दे रहा है,जैसा की फोटो में भी नजरआ रहा है।यहअद्भुत बच्चा जिला के रामनगर प्रखंड के सीएचसी में जन्म लिया है।कुदरत भीअपने करिश्मे का कौन-कौन सा रंग दिखता है,यह हम मनुष्य के सोच से परे है,कुदरत ऐसा ऐसा करिश्मा देखाकर लोगों को सचेत करता है,ताकि लोग ऊपर वाले परअपना भरोसा जाता सके। कुदरत के करिश्मा केआगे हम मनुष्य कोअपना सर झुका कर इस पर भरोसा करना चाहिए।अस्पताल में लगेअपार भीड़ में से बहुत लोगों ने इसको भगवान का अवतार के रूप में मान लिया है,और बहुत सारे लोग बहुत सारी बातें कह रहे हैं। अस्पताल के डॉक्टर ने संवाददाता को बताया कि यह बच्चा,कांजेनिटल डिफॉर्मिंटी नामक बीमारी से ग्रसित था। पीएचसी के डॉक्टर चंद्रभूषण ने संवाददाता को बताया कि बच्चे का कांजेनिटल डिफॉरमेटी नामक दुर्लभ बीमारी से ग्रसित था,जो हजारों में किसी एक बच्चे में पाई जाती है,इसी बीमारी के कारण बच्चों का शारीरिक विकास सामान्य नहीं हुआ, डॉक्टर ने आगे जानकारी दी कि मां और बच्चे स्थित स्थिर है,मां को सुरक्षित बचा लिया गया है,बेहतर इलाज के लिए दोनों को बेतिया के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।प्रसव महिला की पहचान, खटवरा गांव निवासी,रीमा कुमारी के रूप में हुई है, घटना के बादअस्पताल में व्यवस्था रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Karunakar Ram Tripathi
26

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap