Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:03 AM

जन सुराज ने मनाया कारगिल शहीद दिवस और दी वीर सपूतों को श्रद्धांजलि।

ब्यूरो चीफ़ अंजुम शहाब की रिपोर्ट

जागरूक होना सभी नागरिकों का मौलिक अधिकार हैं — रेणु पासवान 

आज सकरा पंचायत में कारगिल शहीद दिवस मनाया गया, जिसमें उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी। 

इस मौके पर चर्चा की गई की बिहार में बदलाव कैसे लाया जा सकता है। इस पर विचार विमर्श किया कि गरीबों और किसानों की आवाज सरकार तक कैसे पहुंचाई जाए। इसके साथ ही, हमने यह भी चर्चा की कि हमारे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे मिलेगी, वे नौकरी कैसे प्राप्त करेंगे, और हमें अपने जन प्रतिनिधियों का चुनाव कैसे करना चाहिए।

इस महत्वपूर्ण बैठक में हमनें चार घंटे तक लोगों के साथ संवाद किया। हमारे सम्माननीय वक्ता, गर्जियन लक्षणदेव जी, वीरेंद्र जी और हरिंदर जी ने अपने विचारों से सभी का मन मोह लिया। लोगों में जागरूकता लाना अत्यंत आवश्यक है, और हमें गर्व है कि हमने यह कार्य बिना किसी ताम-झाम, दिखावे के बखूबी किया। असल काम यही होता है, जो लोगो के दिलो पे प्रभाव डाले।

इस मौके पे यूथ क्लब के समन्वयक, मेरे भाई "अमित जी" ने सहयोग किया क्लब "नेत्री रूबी जी, ऋचा" ने कफी सहयोग किया और ये करी सफलतापूर्व सफल हुआ।

Karunakar Ram Tripathi
43

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap