Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:42 AM

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, एसपी नॉर्थ के नेतृत्व में किया गया पिपराइच थाना क्षेत्र में रूट मार्च।

ड्रोन कैमरे से रखी जा रही पिपराइच क्षेत्र में निगरानी*

*संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन तथा नवयुवकों की चेकिंग व पूछताछ*

*सीओ चौरी चौरा ,नायब तहसीलदार, कानूनगो पिपराइच ,एसओ पिपराइच रूट मार्च में मौजूद*

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

मोहर्रम की जुलूस को सौहार्द पूर्वक संपन्न करने के लिए त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सदर तहसील अंतर्गत पिपराइच थाना क्षेत्र में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में रूट मार्च कर आम जन मानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया

अधिकारियों ने आम जनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से यह पैदल मार्च किया। बाजार एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन तथा नवयुवकों की चेकिंग व पूछताछ की गई। बाजारों में स्थित दुकानदारों से संवाद कर दुकानों पर सीसीटीवी से निगरानी करते रहने को कहा गया भीड़भाड़ वाले स्थानों में भ्रमण करते हुए वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों, रिक्शा चालकों से वार्ता की। बताया कि लोगों को सड़क की पटरी से उचित दूरी पर दुकानें लगानी चाहिए, ताकि दुर्घटना न हो सके ताजिया की जुलूस जाने में किसी प्रकार की दिक्कत ना होने पाए।पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मुहर्रम त्यौहार को ध्यान में रखते हुए पैदल मार्च निकाला गया है सीसी कैमरे की निगरानी से अराजक तत्व पर विशेष निगरानी रखी जा रही है अगर जुलूस के दौरान कोई भी अराजक तत्व खलल डालने की कोशिश किया तो उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी यातायात के प्रति लोगों को जागरूक किया गया मोहर्रम त्यौहार आपसी सौहार्द का संदेश देते हैं। इसलिए लोगों में शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाना चाहिए। उन्होंने चेताया कि त्यौहार में खलल डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी रूट मार्च के दौरान क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा नितिन तनेजा नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान थाना अध्यक्ष पिपराइच मदन मिश्रा कानूनगो पिपराइच विनय कुमार श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए शांति माहौल में त्यौहार को संपन्न कराने में लगे हुए हैं।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
38

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap