Tranding
Sun, 14 Dec 2025 02:02 AM

1 जुलाई से देश में नया तीन कानून लागू हो जाएगा।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

देश में 1जुलाई से नया तीन कानून लागू हो जाएगा,इसके लागू हो जाने से मजबूती मिलेगी,इस नए कानून में ऐसे कई प्रावधान किए गए हैं,जो न्याय के अवधारणा के मजबूत करती है,समयबध न्यायालय में पुलिस अनुसंधान में अब तकनीक का उपयोग अधिक से अधिक होगा इसके लिए डिजिटल साक्ष को पारंपरिक साक्ष के रूप में मान्यता दी गई है नए कानून लागू होने और इसे अमल में लाने के लिए जिला पुलिस पूरे तौर पर तैयार है,इसके लिए सभी पुलिस पदाधिकारी को ट्रेनिंग दे दी गई है,एसडीपीओ, नए कानून लागू होने से पुलिस महात्मा में व्यापक को बदलाव आएगा पुलिस पदाधिकारी को रियल टाइम पर काम करना होगा, केस के अनुसंधान में नई तकनीक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल होगा पुलिस एवं पदाधिकारी को तकनीकी रूप से अपडेट रहना होगा 75 दिनों में कैस के निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है पुलिस सूत्रों की माने तो इस पूरे बदलाव में करीब 3 महीने का समय लग सकता है,नए कानून लागू हो जाने के बाद केस के अनुसंधानक सब कुछ आईसीजीएस पोर्टल पर अपडेट रखेंगे,सारा काम पोर्टल पर ही होगा,यह सब कुछ पूरी तरह पारदर्शी होगा, सभी अनुसंधानक़ को हर केस का अलग-अलगआईडी होगा l

Karunakar Ram Tripathi
72

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap