Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:42 AM

भीषण गर्मी में नगर के ट्रांसफार्मर जलने से मचा धमाल,मोहल्लेवासियों ने किया धरना प्रदर्शन l

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

भीषण व प्रचंड गर्मी पड़ने के कारण शहर में ट्रांसफार्मर का जलाना शुरू हो गया है, जिसके कारण इस गर्मी में नहीं सहन होने वाली गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गय है साथ ही बिजली नहीं रहने के कारण घरों के अंदर टंकी में पानी नहीं चढने से गृहनियों के लिए खाना पकाना,नहाना धोना,कपड़ा धोना एवंअन्य कार्य बाधित है,लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है,इसी को लेकर ट्रांसफार्मर के सामने धरना प्रदर्शन किया, मोहल्लेवासियों की मांग है कि अभिलंब ही जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलकर नया 200 एम वी पावर ट्रांसफार्मर लगाया जाए ताकि अभिलंब ही बिजली की आपूर्ति हो सके,जिससे यहां के लोगों को पानी की समस्या,रहने सहने की समस्या से इस भीषण गर्मी में मुक्ति मिल सके l संवाददाता को मोहल्लेवासियों ने बताया कि राजगुरू चौक इलाके में 200 एम बी का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के बाद पूरे इलाके में अंधेरा छा गया,यहां तककि लोगों की रातजग करते हुए काटा,जिनके घरों में इनवर्टर था वह भी समाप्त हो गया,तो लोग सड़क पर अथवा छत पर टहलकर रात काटे, स्थानीय निवासियों की माने तो गर्मी में बिजलीआपूर्ति ठप होने से घर में रहना भी मुश्किल हो गया हैl बिजली नहीं रहने के कारण काफी परेशानी हो रही है,बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी परेशान हो गए हैं, इधर सुबह में बिजली नहीं होने के कारण इलाके में जल संकट भी उत्पन्न हो गया है,पानी की समस्या के कारण लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो गई है l

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
35

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap