अब बस ! अब पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का समूल नाश हो।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल , अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी एवं वैश्य महासंगठन के संयुक्त तत्वाधान में कश्मीर में निर्दोष तीर्थ यात्रियों की निर्मम हत्या के विरोध में आतंकियों का पुतला दहन करके आक्रोश प्रकट किया गया और सरकार से अपील की गई की अब बस और आर पार की लड़ाई में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का समूल नाश किया जाये । जनता की माँग है कि अब पाकिस्तान के साथ कोई क्रिकेट मैच ना हो और इनके साथ सारे कूटनीतिक राजनयिक संबंध ख़त्म हो ।कार्यक्रम संयोजक सिद्धार्थ काशीवार ने कहा कि ये काल शोक का नहीं है अपितु घोर आक्रोश का है और हमारा उद्देश्य एक ही है की सरकार को आमजन की भावना पहुँच जाये कि सरकार अब सख़्त और निर्मम कार्यवाही करे ।कमलजीत सिंह बग्गा ने कहा कि एक सौ चालीस करोड़ भारतीय इस समय तीव्र क्रोध में उबल रहा है । ये आतंकी पिशाच हैं और निर्दोष तीर्थयात्रियों को मारने वाले को कैसी रहम या दया । इनकी एक ही सज़ा है - सज़ा ए मौत ।हमारा समाज पार्टी के रमेश गुप्ता ने कहा कि अब आमजन ऐसी दुर्दांत घटना को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकती।
नरेश कठेरिया ने कहा कि मोदी अमित शाह एवं अजीत दोवाल तक संदेश जाये कि अब सर्जिकल स्ट्राइक की तरह अब अंतिम प्रहर करके पूर्ण नेस्तनाबूद करने का समय है । संचालन राम शंकर वर्मा ने किया इस अवसर पर व्यापार मंडल से सिद्धार्थ काशीवार , कमलजीत सिंह बग्गा , नरेश कठेरिया , आनंद गुप्ता , अजय प्रकाश तिवारी , अनूप सिंह भदौरिया , राम शंकर वर्मा , कानपुर नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता , कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष महेंद्र शर्मा,सुमित कुमार सिद्धार्थ , अंकुर गुप्ता , अच्छे नवाब,मुकुल साहू , गुरु नारायण गुप्ता , राजा श्रीवास्तव , रामजी सोनी , पवन ठाकुर बव्वन , शिवम् गुप्ता,अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी से अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी के रमेशचंद्र गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,
शैलेंद्र गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष,महेश गुप्ता प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नीरज वैश्य अधिवक्ता,संजीव गुप्ता, सुनील गुप्ता,अतुल सिंह, वेद पांडे, विशाल चतुर्वेदी,सोनू गुप्ता उर्फ मनोज राष्ट्रीय महामंत्री भारतीय बौद्ध संघ आदि भारी संख्या में जनमानस उपस्थित था ।